Pages

Thursday, December 30, 2010

मंगेतर को धोखा देकर बिग बॉस में आई थी वीना

News4Nation 6:57 AM

पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक बिग बॉस से बेदखल होने के बाद भी खबरों में बनी हुई है। अब खबर है कि सिंगल इमेज बनाए रखने के लिए वीना ने कई कुर्बानी दी है।
वो भी तब जब बिग बॉस के 55 कैमरे उन पर नजर रखे हुए थे और वीना-अश्मित के संबंधों के बारे में जोर से चिल्ला रहे थे। खबर है किदरअसल वीना अपनी सगाई छोड़ कर बिग बॉस के घर में आई थी।
वीना के पूर्व मंगेतर फैसल अकबर खान उनके पिता के दोस्त के पुत्र है। वीना के पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आसिफ के साथ रिश्तों की खबर के बाद भी फैसल अकबर उनसे निकाह करने के लिए तैयार थे। वो भी तब जब वीना की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं चल रही थी।
लेकिन बिग बॉस से ऑफर आने के बाद वीना ने सगाई तोड़ दी, जबकि निकाह के कार्ड भी छप चुके थे। वीना का कहना है कि वो फैसल से सिर्फ चार घंटे की मुलाकात के बाद शादी कैसे कर सकती थी जबकि वो उसे ठीक से जानती भी नहीं थी

Categories:

0 comments:

Post a Comment