Pages

Thursday, December 30, 2010

सुगना ने छोड़ा बालिका वधू

News4Nation 6:55 AM

 
 
टेलीविजन अभिनेत्री विभा आनंद ने जीटीवी के धारावाहिक 'संस्कार लक्ष्मी' में मुख्य भूमिका मिलने पर धारावाहिक 'बालिका वधू' को अलविदा कह दिया है। इस धारावाहिक में वह सुगना के नाम से जानी जाती थीं।
विभा ने बताया, "मैंने 'बालिका वधू' को अलविदा कह दिया है। इस शो के लिए होने वाली शूटिंग मैं दो हफ्ते पहले ही छोड़ चुकी हूं।"
अपने नए किरदार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं अभी नहीं जानती। इस पर अभी फैसला होना है, लेकिन वे मुझे जो भी किरदार सौंपें, मैं उन्हें पूरा सहयोग दूंगी।"
विभा ने कहा, "मैं इस धारावाहिक में लक्ष्मी का किरदार निभा रही हूं। लक्ष्मी विशुद्ध भारतीय मूल्यों पर अडिग रहने वाली एक लड़की है। वह बहुत आज्ञाकारी और सलीके से पेश आने वाली तथा हर किसी के साथ अपने पारिवारिक सदस्य की तरह व्यवहार करने वाली लड़की है।
इस धारावाहिक में विभा के साथ विवान भाथेना, अनीशा कपूर और आमिर दलवी भी हैं

Categories:

0 comments:

Post a Comment