Pages

Wednesday, December 29, 2010

झलक के सेट पर, माधुरी की फैमिली

News4Nation 11:45 PM


हाल ही में माधुरी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि 'झलक दिखलाजा' में जज की भूमिका निभाना तो अच्छा लग रहा है, लेकिन में अपने बच्चों और पति को बहुत मिस कर रही हूं।
माधुरी की ये पुकार शायद यूके तक पहुंच गई और उनके बच्चे अपने पापा यानी मि. नेने के साथ छुट्टिया बिताने इंडिया आ गए है। हाल ही में बेटे अरियन और रयान अपने पापा के साथ 'झलक दिखलाजा' के शो में पहुंचे।
यहां मम्मी को जज की भूमिका में देख उनको बेहद खुशी भी हुई। ब्रेक के दौरान बच्चे मोना सिंह उर्फ जस्सी के साथ मस्ती करते भी देखे गए। 
 

Categories:

0 comments:

Post a Comment