Pages

Wednesday, December 29, 2010

'डेमी का सेक्स टेप मिला तो उसे नष्ट कर देंगे'

News4Nation 11:48 PM

 
 
हॉलीवुड अभिनेत्री डेमी लोवाटो के सेक्स टेप की अफवाहें इन दिनों इंटरनेट पर गर्म हैं। लेकिन एक पोर्न एंटरटेनमेंट कंपनी इस टेप को खरीद कर नष्ट करने के लिए बेताब है।



एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक विविड एंटरटेनमेंट के संस्थापक स्टीव हिर्श्क का कहना है कि यदि ऐसा कोई सेक्स टेप है तो वो उसे खरीदना चाहते हैं। उनका इरादा इस टेप को या तो डेमी को वापस कर देने या फिर उसे नष्ट कर देने का है।



स्टीव ने कहा कि डेमी इस अफवाह के चलते इतना बुरा वक्त देख चुकी हैं कि वो अब इसे डिस्ट्रीब्यूट करने का इरादा नहीं रखते। वो कहते हैं कि विविड का कहना है कि यदि यह टेप मिला तो वो उसे डेमी को वापस कर देंगे।

डेमी से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसा कोई सेक्स टेप है ही नहीं जबकि इंटरनेट पर अफवाह है कि एक टूर के दौरान डेमी का यह सेक्स टेप शूट किया गया। इसी महीने एक वेबसाइट ने दावा किया था कि डेमी ने एक बस में सेक्स किया था जबकि उनके चाचा बाहर खड़े होकर देखभाल कर रहे थे।

18 वर्षीय गायिका और अभिनेत्री डेमी डिज्नी की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपना एक सोलो म्यूजिक एल्बम भी रिलीज किया था

Categories:

0 comments:

Post a Comment