Pages

Thursday, December 30, 2010

'दिल तो बच्चा है जी

News4Nation 1:41 AM

गंभीर और रियलिस्टिक सिनेमा बनाने वाले मधुर भंडारकर अपने करियर की पहली कॉमेडी फिल्म लेकर आए हैं जिसका नाम है दिल तो बच्चा है जी|फिल्म में अजय देवगन,शजान पदमसी,इमरान हाश्मी,श्रुति हसन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं|फिल्म में अजय देवगन नरेन की भूमिका में हैं जो एक बैंक मैनेजर हैं जिसे पिंटो (शजान पदमसी)से प्यार हो जाता है|



फिल्म में थ्री इडियट्स में चतुर रामलिंगम की भूमिका निभा चुके ओमी वैद्य भी एक दिलचस्प किरदार में नजर आएंगे|इसके अलावा इमरान हाश्मी भी अपनी चिर परिचित प्लेबॉय की इमेज में श्रुति हसन को इंप्रेस करते नजर आएंगे|फिल्म का संगीत दिया है प्रीतम ने|यह फिल्म 28 जनवरी 2011 को रिलीज़ होगी|

Categories:

0 comments:

Post a Comment